मेरठ। छावनी परिषद मेरठ की हुई एक विशेष बोर्ड बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए बजट प्रस्ताव पास कर दिया गया। कुल 139 करोड़ रुपये के इस बजट प्रस्ताव को अब स्वीकृति हेतु मध्य कमान प्रेषित किया जाएगा।
बजट में 57 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन और पेंशन हेतु वास्तविक देनदारी हैं उसके अलावा सिविल व सैन्य क्षेत्र हेतु विकास कार्यों व सफाई व्यवस्था आदि के लिए प्रस्तावित हैं
सी ई ओ ने सदन में रखा बजट प्रस्ताव
आज़ प्रातः 11 बजे प्रारम्भ हुई बोर्ड बैठक में स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर अनमोल सूद की अनुपस्तिथि में कार्यवाहक स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर भारत भूषण द्वारा शपथ ली गयी और फिर उनकी अध्यक्षता में बैठक प्रारम्भ की गई । बैठक के एक् सूत्रीय एजेंडा 2019 - 20 के छावनी परिषद के बजट प्रस्ताव को मुख्य अधिशासी अधिकारी प्रसाद चव्हाण द्वारा बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत किया गया ।
कुल प्रस्तावित 139 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट को कुछ ही देर की सीमित चर्चा के उपरांत पास कर दिया गया । अब इसे मध्य कमान प्रेषित किया जायेगा
रेलवे से वसूलो सर्विस चार्ज
बोर्ड बैठक में बजट पर चर्चा के दौरान केंट बोर्ड मेरठ के खुद की आय बढ़ाने के सोत्रों पर भी चर्चा हुई जिसमें उपाध्यक्ष बीना वाधवा द्वारा रेलवे से सर्विस चार्ज वसूलने का विषय सदस्यों के सामने रखा जिसपर सी ई ओ द्वारा बताया गया के लगभग एक् से सवा करोड़ रुपये सालाना सर्विस चार्ज रेलवे पर बनता है । लेकिन वर्षों से रेलवे द्वारा उक्त मद में कोई पैसा नही जमा करवाया गया । चर्चा में उक्त सर्विस चार्ज वसूली का निर्णय लिया गया
मंगल पांडे बाज़ार के फड़ आवंटित हों
सदस्य अनिल जैन द्वारा आबू लेन स्थित मंगल पांडे बाज़ार के विषय मे कहा गया के उक्त स्थान पर फड़ बनाने का काम पूरा हो चुका है अतः अब उन्हें व्यापारियों को आवंटित किया जाय जिससे बोर्ड की आय में इज़ाफ़ा हो सके
फंड हेतु जी ओ सी इन सी से मिलें सदस्य बोले विपिन सोढ़ी
सदस्य विपिन सोढ़ी ने बजट प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा के केंट बोर्ड मेरठ को समुचित फंड का आवंटन हो इसके लिए सभी सदस्यों को मध्य कमान में जी ओ सी इन सी से मिलना चाहिए और अपना पक्ष उनके सामने रखनी चाहिए उपाध्यक्ष बीना वाधवा द्वारा बताया गया के उक्त विषय मे डी जी से मिलने जाने का कार्यक्रम तो बन गया है शीघ्र ही दोनों जगह जाकर अधिकारियों से मिला जाएगा ताकि फंड्स समुचित रूप से प्राप्त हो सकें क्योंकि आज़ की स्थिति में तो वेतन देने का भी हिसाब नही बन पाता।
बजट प्रस्ताव पर बोलते हुए सदस्य विपिन सोढ़ी द्वारा केंट क्षेत्र में व्यवसायिक व आवासीय योजनाएं चलाने का सुझाव दिया गया जिससे बोर्ड की आय बढ़ सके
आबूलेन पर दुकानें बनाने का प्रस्ताव
उपाध्यक्ष बीना वाधवा द्वारा आबूलेन की खाली पड़ी केंट बोर्ड की भूमि पर दुकानें ओर कॉम्प्लेक्स बनाकर किराए पर देने से आय में बढ़ोतरी होने का सुझाव बोर्ड सदस्यों के सम्मुख रखा गया
हिंदी में क्यो नही मिलता एजेंडा
सदस्य अनिल जैन द्वारा आज़ बोर्ड सदस्यों और बोर्ड अध्यक्ष के समक्ष ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए कहा गया के बोर्ड बैठक में ज्यादातर चर्चा अंग्रेजी में की जाती है और एजेंडा भी अंग्रेजी में ही वितरित किया जाता है । कुछ सिविल सदस्यों को इससे असुविधा होती है आगे से बैठक का एजेंडा हिंदी में भी दिया जाय इसपर सी ई ओ द्वारा उन्हें आगे से ध्यान दिए जाने का आश्वासन दिया गया । हैरत की बात ये है के इत्तेफाक से आज़ बोर्ड बैठक बुधवार को हुई और बुधवार को केंट बोर्ड द्वारा हिंदी में काम किये जाने के स्लोगन कार्यालय के सभी विभागों में लगे हुए हैं ।
ये हुए बैठक में शामिल
बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर भारत भूषण, सी ई ओ प्रसाद चव्हाण, एडम कमांडेंट कर्नल रोहित पंत, जी ई साऊथ एन ए मैतेई व सदस्य रिनी जैन, बुशरा कमाल, नीरज राठौड़, अनिल जैन, मंजू गोयल, धर्मेंद्र सोनकर, विपिन सोढ़ी व कार्यालय अधीक्षक बृजेश सिंघल शामिल हुए।
कैन्ट बोर्ड में हुई बजट बैठक, वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु 139 करोड़ रुपये का बजट पास