कैन्ट बोर्ड में हुई बजट बैठक, वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु 139 करोड़ रुपये का बजट पास
मेरठ। छावनी परिषद मेरठ की हुई एक विशेष बोर्ड बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए बजट प्रस्ताव पास कर दिया गया। कुल 139 करोड़ रुपये के इस बजट प्रस्ताव को अब स्वीकृति हेतु मध्य कमान प्रेषित किया जाएगा। बजट में 57 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन और पेंशन हेतु वास्तविक देनदारी हैं उसके अलावा सिविल व सैन्य क्षेत…